BIOS क्या है
Computer को स्टार्ट करते है तो सबसे पहला सॉफ्टवेयर ओपन होता है वो bios होता है BIOS ( basic input output system ) कहा जाता है यह mother board से जुड़ा होता है यह एक सॉफ्टवेयर होता है जो आपके computer को शुरू करने में मदत करता है computer को ऑन करने वाला यह एक पहला सॉफ्टवेयर होता है बायोस के बिना computer ऑन नहीं होगा operating system stale करते समय post ( power on self test ) को चलाता है यह जाच करने के लिए compute का सभी पार्ट या Hardware ,Processor ,Ram ,Hard drive , Keyboard ,Mouse , U S B Port , Sound , Video Card etc. सभी कार्य कर रहा है और computer मेमोरी में operating system लोड होता है और हमारा computer पूर्ण रूप से सही होने पर start कर लेता है start होने के बाद हम कोई भी प्रोग्राम या software आसानी से चला पाते है यह चालू करते समय कोई भी problem होता है तो bios उसे सही करने के लिए एक Cord देता है यह कोई एक हल्का सा CPU से सॉउन्ड आता है फिर computer आटो मैटिक उसे सुधार कर वह Start हो जाता है
Bios computer में कहाँ लगा होता है
Bios हमारे computer के Rom में लगा होता है यह computer की सभी Hardware को पहचानता है यह मुख्य रूप से operating system को बूट करने का कार्य करता है bios computer में पहले से ही स्टाल होता है जो की CPU में bios के बाद ही सारा software स्टाल हो पाता है यह computer की Non voletail memory यानि ROM के अंदर स्टाल हो जाता है जो चीज हमारे कंप्यूटर के मदर बोर्ड में लगा होता है इसे हम डिलिटी नहीं कर सकते है
मदर बोर्ड में CMOS नाम का एक बैटरी होता है CMOS का पूरा नाम Complementary Metal Oxide Semiconductor होता है यह bios में स्टोर सभी सेटिंग को सुरक्षित रखता है इसके कारन Bios कम्प्यूटर बूटिंग का प्रोसेस करता है
CMOS -यह एक छटा सा बैटरी होता है इसी के कारन date ,time और बाकि साडी जानकारियां सेव रहता है और इस बैटरी को खतम होते ही Bio सेटिंग रिसेट हो जाता है डेट और टाइम चेंज हो जाताहै कभी भी कंप्यूटर को बंद करते है तो उसका डेट टाइम कभी नहीं बदलता है वह CMOS बैटरी से चलता है और bios में स्टोर होता है
BIOS का कार्य - कंप्यूटर स्टार्ट होता है तो CMOS सारा चीज रीड करता है की साडी चीजे से सही से कार्य कर रहा है या नहीं
(1 ) - इसके बाद bios ड्राइवर को लोड करता है operating system or device को जोड़ता है ताकि सभी हार्डवेयर डिवाइस को सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ा जा सके
(2 ) - Bios हमारे CPU के सारे रजिस्टर कंडेक्टर का उपयोग करने के लिए तैयार करता है
(3 ) - CARBON RESISTOR -
0 Comments