प्रोसेसर क्या होता है


 

टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण आज के दौर में हम बहुत सारी गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं जिनमें से सबसे ज्यादा उपयोग हम मोबाइल और कंप्यूटर का करते हैं 

इन दोनों को हम इनके फीचर को देखते हुए खरीदते हैं इस दोनों की स्पीड और बेहतर काम करने की तरीके को देख कर खरीदते है 

 और इसको बेहतर बनाने के लिए  है प्रोसेसर जो मोबाइल और कम्प्यूटर में भी लगा होता है 


प्रोसेसर क्या होता है 

 प्रोसेसर एक प्रकार की चिप है जो कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप टैबलेट आदि में लगी होती है और इन सभी डिवाइस  का एक प्रमुख अंग होती है यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच होने वाली गतिविधियों को समझता है 


प्रोसेसर हमारी और कंप्यूटर के बीच में होने वाली हर गतिविधि को समझता है उसे और  कंप्यूटर को हमारी दी गई कमान को समझ पाता है और उसे पर कार्य कर पता है और जब तक कंप्यूटर हमारी दी हुई कमान को ही नहीं समझेगा तब तक कंप्यूटर पर हम काम नहीं कर सकता 


उदाहरण के लिए


जैसे हम घूमने गए साउथ इंडिया हमें बात करने में बहुत दिक्कत हुआ क्यों हमारी भाषा हिंदी किसी को पता ही नहीं चल प् रहा था हिंदी के साथ हमें उन लोगो से इंग्लिश में बात कर लेते थे उनके और हमारे बिच बात हुआ इंग्लिश भाषा का


इस प्रकार से हमारे और कंप्यूटर के बीच का माध्यम है प्रोसेसर जो कंप्यूटर को हमारे कमान समझता है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर वही कार्य करता है जो हम उसको कीबोर्ड या माउस की मदद से इनपुट दिए हैं इसलिए प्रोसेसर को सीपीयू यानी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट भी


इसके कई नाम है


PROCESSOR 

CENTRAL  PROCESSOR 

MICRO  PROCESSOR 


  1. माइक्रोप्रोसेसर: यह एक छोटा सा चिप होता है जो कंप्यूटर के मुख्य भाग का काम करता है।
  2. माइक्रोकंट्रोलर: यह एक संगठित प्रोसेसर होता है जो एकल स्थान पर स्थापित होता है।
  3. एम्बेडेड प्रोसेसर: यह प्रोसेसर विभिन्न उपकरणों में स्थापित होता है, जैसे कि मोबाइल, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट कार, स्मार्ट होम, आदि।
  4. डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर: यह प्रकार का प्रोसेसर संकलन, प्रसंस्करण, और संशोधन के लिए उपयुक्त होता है।

  1. vCPU: कुछ प्रोसेसर मल्टी-थ्रेडिंग होते हैं, जो वर्चुअलाइज्ड प्रोसेसर के कोर का उपयोग करते हैं।

ज्यादा उपयोग -

 के अनुसार, प्रोसेसर की सबसे अधिक उपयुक्तता का मूल्यांकन आपके कंप्यूटर का उपयोग किसलिए करने वाले हैं, इस पर निर्भर करता है।

  1. गेमिंग: AMD Ryzen CPU
  2. फाइल होस्टिंग: Ryzen 3, Intel i3, or Celeron-based processor
  3. हुजूम-संबंधी प्रोग्राम: Core i9 Extreme

और भी बहुत नमो से जाना जाता है और इसको कंप्यूटर या मोबाइल का दिमाग भी माना जाता है




प्रोसेसर कोर के प्रकार


प्रोसेसर के कोर कई प्रकार के होते हैं। यहां कुछ प्रमुख प्रकार हैं:

  1. सिंगल-कोर प्रोसेसर: इसमें एक ही कोर होता है।
  2. ड्यूल-कोर प्रोसेसर: इसमें दो कोर होते हैं।
  3. क्वाड-कोर प्रोसेसर: इसमें चार कोर होते हैं।
  4. हेक्सा-कोर प्रोसेसर: इसमें छह कोर होते हैं।
  5. ऑक्टा-कोर प्रोसेसर: इसमें आठ कोर होते हैं.

कोर क्या है

प्रोसेसर में कोर एक प्रोसेसिंग यूनिट होता है जो कंप्यूटर में निर्देशों को पढ़ता है और कार्यों को निष्पादित करता है एक प्रोसेसर में एक से अधिक कोर हो सकते हैं, जिन्हें मल्टी-कोर प्रोसेसर कहा जाता है .


सिंगल कोर और ड्यूल कोर में अंतर 


सिंगल कोर प्रोसेसर में एक ही कोर होता है, जिसका मतलब है कि यह एक समय में केवल एक ऑपरेशन शुरू कर सकता है। ड्यूल-कोर प्रोसेसर एक प्रकार का सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) होता है, जिसमें दो पूर्ण कार्यान्वयन कोर होते हैं 

ड्यूल-कोर प्रोसेसर सिंगल-कोर प्रोसेसर से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, क्योंकि दो कार्यों को समय समय पर चलाने के लिए ड्यूल-कोर प्रोसेसर दो टास्क के साथ साथ चला सकता है . हालांकि, प्रदर्शन अन्य कारकों, जैसे कि कोरों की गति और संरचना, पर भी निर्भर करता है 

GHz-gigahertz कहते है 
GHz का मतलब होता है Gigahertz। यह प्रोसेसर की स्पीड को मापने के लिए एक मात्रा होती है। यह बताता है कि प्रोसेसर कितनी तेज़ी से काम कर सकता है। जिसमें GHz की मात्रा में ज्यादा संख्या होती है, उस प्रोसेसर की स्पीड उतनी ही ज्यादा होती है
कुछ प्रोसेसरों के लिए, जनरेशन का मतलब प्रोसेसर के संस्करण से होता है, जो समय के साथ बदलता है। प्रत्येक संस्करण में, प्रोसेसर के सुधार होते हैं, जिससे उनकी 

Intel Core i3   

प्रोसेसर के कोर्स और स्पीड में अंतर होता है। कोर्स उस प्रोसेसर के भागों को कहते हैं जिनसे वह अपनी कार्यशीलता प्रदान करता है। Intel Core i3 प्रोसेसर में 2 कोर होते हैं  स्पीड उसकी कार्यशीलता की मात्रा होती है, जिसे GHz में मापा जाता है। स्पीड कम होने से प्रोसेसर की कार्यशीलता भी कम होती है।


प्रोसेसर कितने कर का है तो लिए एक नजर डालें प्रोसेसर की कर पर प्रक्रिया में कर क्या होता है दरअसल कोर प्रोसेसर की क्षमता को दर्शाता है कि प्रोसेसर कितनी क्षमता वाला है यदि प्रोसेसर सिंगल कोर का होगा तो वह हैवी काम नहीं कर पाएगा और हैंग हो जाएगा इसीलिए महंगे कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल में दो कोड कर कोड 6 कोड वाला प्रोसेसर डाला जाता है जिससे इसकी काम करने की क्षमता बढ़ जाती है और कुछ इस प्रकार से होते हैं पहले डुएल कोर प्रोसेसर मतलब दो कोड दूसरा क्वाड कोर प्रोसेसर मतलब चारकोल तीसरा हेक्सा कोर प्रोसेसर मतलब6 कोड चौथ अक्टूबर प्रोसेसर मतलब आज कर पांचवा देखा कोड प्रोसेसर मतलब 10 कोर प्रोसेसर का मात्रक गीगाहर्टज होता है यानी इस तरह पानी को लीटर दूरी को मी चीनी को किलोग्राम बिजली को वोट में नापा जाता है उसी प्रकार से प्रोसेसर को गीगाहर्टज में मापा जाता है तो जितना ज्यादा कुर्ता प्रोसेसर रहेगा उसकी क्षमता भी उतनी ज्यादा गीगाहर्टज रहेगी और वह उतना अच्छा काम करेगा यही वजह है कि लोग अच्छा प्रोसेसर वाला लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल खरीदने हैं प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी वैसे तो प्रोसेसर बहुत सारी कंपनी बनाती है जिनमें से जो प्रमुख है उनके लिस्ट में आपको नीचे दे रही हूं पहले इंटेल दूसरा एमडी तीसरा क्वालकॉम चौथ एनवीडीया पांचवा आईबीएम छोटा सैमसंग मोटोरोला पैकेट यानी एचपीइसमें इंटेल और एमडी की सबसे ज्यादा डिमांड होती है क्योंकि यह दोनों कंपनी अच्छा प्रोसेसर बनती है और निरंतर प्रोसेसर को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश में लगी होती है


Post a Comment

0 Comments

Followers